सोलन: ई केवाईसी करवाने को लेकर लगातार अभियान के तहत राशन कार्ड लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन अभी भी जिला सोलन में 79% राशन कार्ड लाभार्थी ई केवाईसी करवा पाए हैं. पिछले 10 दिनों से सर्वर डाउन होने की वजह से ई केवाईसी को लेकर कार्य नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब पिछले तीन दिनों से अब फिर से इसको लेकर कार्य करना शुरू कर दिया गया है.
मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन जिला नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि जिले में ई केवाईसी को लेकर लगातार काम किया जा रहा है, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह काम प्रभावित हुआ है. अब फिर से इसको लेकर विभाग ने कार्य करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से सर्वर डाउन होने की वजह से कार्य नहीं हो पाया है, लेकिन अब तीन दिनों से सर्वर ठीक है और इसको लेकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले ई केवाईसी का आंकड़ा जिला सोलन में 79% था, लेकिन अब नया आंकड़ा पता नहीं लग पाया है, लेकिन राशन कार्ड लाभार्थी अब अपनी संपूर्ण ई केवाईसी करवा पाए इसके लिए 15 नवंबर तक का समय बढ़ा दिया गया है.