सोलन: सीएए के खिलाफ सोलन मेंDYFI ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सीएए को वापस लेने की मांग की.
DYFI के कार्यकर्ता राकेश ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से लेकर भाजपा ने धर्म के नाम पर लोगों को बांटा है. बीजेपी सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और जबरदस्ती लोगों पर कानून थोप रही है. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी जैसे बिल लाकर भाजपा सरकार देश में लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का लगातार प्रयास कर रही है.