सोलन:आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है ऐसे में प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में सुबह से मां के दर्शनों करो भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी शूलिनी माता मंदिर में भी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह सवेरे से ही मंदिर में मां शूलिनी के दर्शन और आशीर्वाद के लिए भक्त पहुंचना शुरू हो गए थे. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. अष्टमी के दिन जहां भक्त शूलिनी माता मंदिर में शीश नवा रहे हैं वहीं भक्तों द्वारा मंदिर में कन्या पूजन भी किया जा रहा है.
अष्टमी के दिन मंदिर आए श्रद्धालुओं का कहना है कि कोरोना के चलते 2 साल बाद वह लोग सही से मंदिर में आकर माता रानी के पावन दर्शन कर पाए हैं. भक्तों ने कहा कि आज मंदिर में आकर कंजक पूजन कर माता की पूजा की गई है. उन्होंने कहा कि मां शूलिनी सभी की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. माता का आशीर्वाद बना रहे ऐसी वह कामना करते हैं.