सोलन: नालागढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. नालागढ़ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर नाके के दौरान एक व्यक्ति के पास से 40 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात करीब 11 बजे महादेव पुल के समीप बेला महादेव लिंक रोड पर पुलिस ने नाका लगा रखा था तभी एक व्यक्ति बाइक पर आ रहा था जिसका नंबर HP12 1674 था. जैसे ही बाइक सवार ने पुलिस को देखा तो भागने लगा और पुलिस ने उसको दबोच लिया. जैसे ही पकड़ा तो उस व्यक्ति बाइक के पीछे एक थैला रखा था. जब तलाशी ली गई तो थैले में से 40 किलो चूरा पोस्त निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़ा गया आरोपी दिलावर उर्फ बबलू जो की गुलापुरा का रहने वाला है.
नालागढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 40 किलो नशे का सामान बरामद - 40 किलो चूरा-पोस्त
डीएसपी चमन लाल ने जानकारी दी कि नालागढ़ में छेड़े गये विशेष अभियान के तहत तथा नशे को जड़ से खत्म करने के लिये SIU टीम द्वारा यह कार्रवाई की हैं और आगे से भी नशे के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस थाना नालागढ़
इस बारे में जब डीएसपी चमन लाल से बात की तो उन्होंने जानकारी दी और कहा कि बीबीएन में छेड़े गये विशेष अभियान के तहत तथा नशे को जड़ से खत्म करने के लिये SIU टीम द्वारा यह कार्रवाई की हैं और आगे से भी नशे के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई की जाएगी.