हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी में ड्रग विभाग की बड़ी छापेमारी, भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद - counterfeit drugs in solan

सोलन में बद्दी ड्रग विभाग ने आज नकली दवाईयों की बड़ी खेप पकड़ी है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. विभाग को सूचना मिली थी की बद्दी की नामी कंपनियों की नकली दवाइयां अवैध रूप से बनाई जा रही हैं. (consignment of counterfeit drugs)

Fake medicines seized in Baddi
बद्दी में ड्रग विभाग की बड़ी छापेमारी

By

Published : Nov 22, 2022, 5:18 PM IST

सोलन:बद्दी ड्रग विभाग ने आज मंगलवार को नकली दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर ये करवाई की है. विभाग को सूचना मिली थी की बद्दी की नामी कंपनियों की नकली दवाइयों अवैध रूप से बनाई जा रही हैं, जिसके बाद आज ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने बद्दी बैरियर से निकल रही एक क्रेटा कार की तलाशी ली. (Fake medicines seized in Baddi) (consignment of counterfeit drugs)

गाड़ी की तलाशी लेने पर ड्रग विभाग को 8 डब्बे बरामद हुए. जिसमें बद्दी के नामी उद्योगों की नकली दवाइयां बरामद कीं, जिसके बाद विभाग ने सूचना के अधार पर एक गोडाउन पर भी छापेमारी की जहां हजारों की तादाद में नामी कंपनियों की नकली दवाइयां और रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है.

पढ़ें-लाहौल स्पीति में बाल-बाल बचे HRTC में सवार 32 यात्री, मिट्टी के ढेर पर अटकी बस

जानकारी देते हुए ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा ने बताया कि उनकी ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने आज बद्दी बैरियर पर एक गाड़ी से नकली दवाइयां बरामद की हैं, जिसके बाद टीम द्वारा एक गोडाउन में भी छापेमारी की है. साथ ही उस फैक्ट्री में भी जांच की जा रही है, जहां से दवाइयां बनाई जा रही थीं वहां भी छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details