सोलन:बद्दी ड्रग विभाग ने आज मंगलवार को नकली दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर ये करवाई की है. विभाग को सूचना मिली थी की बद्दी की नामी कंपनियों की नकली दवाइयों अवैध रूप से बनाई जा रही हैं, जिसके बाद आज ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने बद्दी बैरियर से निकल रही एक क्रेटा कार की तलाशी ली. (Fake medicines seized in Baddi) (consignment of counterfeit drugs)
गाड़ी की तलाशी लेने पर ड्रग विभाग को 8 डब्बे बरामद हुए. जिसमें बद्दी के नामी उद्योगों की नकली दवाइयां बरामद कीं, जिसके बाद विभाग ने सूचना के अधार पर एक गोडाउन पर भी छापेमारी की जहां हजारों की तादाद में नामी कंपनियों की नकली दवाइयां और रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है.