हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने संवारा भविष्य, महिला डेंटल डॉक्टर ने पेश की मिसाल

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को उनके घर के पास ही बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. सोलन जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत युवाओं को रोजगार मिल रहा है. इससे स्थानीय लोगों को खास फायदा हो रहा है और लोगों को अपने ही क्षेत्र में इलाज की बेहतर सुविधा मिल रही है. लोगों को करवाने के लिए शिमला और चंड़ीगढ़ नहीं जाना पड़ रहा है.

डॉ किरण शर्मा
डॉ किरण शर्मा

By

Published : Nov 16, 2020, 8:12 PM IST

सोलन:देश व प्रदेश में कोरोना के चलते दिन प्रतिदिन बेरोजगारी का आलम बढ़ता जा रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं और खासतौर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. राज्य सरकार की ऐसी ही एक योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ रोजगार प्रदान कर रही है. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को उनके घर के पास ही बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से मिली मदद
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत युवाओं को रोजगार मिल रहा है. इससे युवा आत्मनिर्भर होकर अपना खुद का काम शुरू कर रहे हैं और खुद के साथ-साथ समाज के लोगों की भी मदद कर रहे हैं. ऐसी ही एक युवा दंत चिकित्सक (डेंटल डॉक्टर) डॉक्टर किरण शर्मा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ ले रही हैं और अपना मॉडर्न डेंटल क्लीनिक चला रही हैं. प्रदेश सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को 30 प्रतिशत उपदान प्रदान कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

लोगों को करना चाहती जागरूक
डॉ. किरण ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को बेहतर निवेश के साथ-साथ अच्छा उपदान भी दिया जा रहा है. डॉक्टर किरण शर्मा बताती है कि वह लोगों को दातों की बीमारियों के बारे में जागरूक करना चाहती हैं. उन्होंने अपने क्लीनिक में मरीजों के लिए मॉडर्न दंत सेवाओं की सुविधा भी प्रदान की है. क्लीनिक में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. डॉ किरण ने कहा कि कोरोना के चलते कलीनिक को रोज सेनिटाइज किया जाता है. क्लीनिक में कोविड-19 के लिए जारी की गई एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

क्षेत्र के लोगों की मदद करना चाहती डॉ किरण
डॉ किरण ने बताया कि क्षेत्र के लोग घर के पास ही इलाज के लिए आधुनिक सुविधा मिलने से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि उनके क्लीनिक के पास मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज के बाबजूद भी 400 से अधिक लोग अपना उपचार करवा चुके हैं. सोलन जिला के पट्टा बरौरी की रहने वाली डॉ. किरण शर्मा 2008 में अपनी डिग्री पूरी करनी के बाद लंबे समय तक मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में डेंटल डॉक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं, लेकिन वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना चाहती हैं.

अन्य लोगों को रोजगार प्रदान करेंगी
डॉ. किरण लोगों की सेवा करने के लिए वापस अपने घर लौट आई और ऐसे में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना उनके लिए मददगार साबित हुई. डॉ किरण ने बताया कि वह आने वाले समय में 2- 3 और लोगों को अपने क्लीनिक में रोजगार प्रगान करेंगी. डॉ किरण की यह सफलता देश व प्रदेश की उन महिलाओं के लिए मिसाल है, जो अपने करियर में कुछ करना चाहती है, लेकिन पैसों की कमी या किसी इन्य कारण से नहीं कर पा रही है. किरण के इस कदम से हजारों महिलाओं को प्रेरण मिलेगी और वह भी आत्मनिर्भर होकर अपने लिए रोजगार पैदा कर सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details