हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौणी विवि की शोधकर्ता जागृति को मिलेगा पुरस्कार, सेब बगीचों की सिंचाई पर किया है विशेष काम - Fertilizer Association of India

उच्च घनत्व वाले सेब बगीचों के लिए कुशल सिंचाई और फर्टिगेशन सारिणी विकसित करने के लिए नौणी विश्वविद्यालय की शोधकर्ता डॉ. जागृति को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोल्डन जुबली अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग डॉक्टोरल रिसर्च मिलेगा.

nauni university student Dr jagriti.
डॉ. जागृति ठाकुर को सम्मान

By

Published : Nov 20, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 11:05 AM IST

सोलन : डॉ. यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की शोधकर्ता डॉ. जागृति ठाकुर को फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोल्डन जुबली अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग डॉक्टोरल रिसर्च इन फर्टिलाइजर यूसेज के लिए चुना गया है. पुरस्कार में एक लाख रुपये नकद, स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र शामिल है.

डॉ. जागृति ठाकुर ने नौणी विश्वविद्यालय के मृदा विज्ञान एवं जल प्रबंधन विभाग से पीएचडी की है. वर्तमान में डॉ. जागृति विश्वविद्यालय में सीनियर रिसर्च फैलो के रूप में कार्यरत हैं. पीएचडी की रिसर्च की दौरान जागृति ने राज्य में क्लोनल रूटस्टॉक्स पर लगाए गए उच्च घनत्व वाले सेब बगीचों के लिए कुशल सिंचाई और फर्टिगेशन सारिणी विकसित करने पर काम किया है.

विश्व बैंक पोषित प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के उप घटक-प्रदेश में फलों के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए पोषक और जल उत्पादकता में सुधार को यह शोध किया गया. विश्वविद्यालय के मृदा विज्ञान और जल प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर और विभाग अध्यक्ष डॉ. जेसी शर्मा के मार्गदर्शन में जागृति ने अपनी पीएचडी पूरी की.

वार्षिक सेमिनार में मिलेगा पुरस्कार

जागृति को 7 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वार्षिक सेमिनार में इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने जागृति और उनके पीएचडी गाइड डॉ. जेसी शर्मा को बधाई दी है. जागृति ने अपने माता-पिता, विश्वविद्यालय के संकाय, विशेष रूप से अपने रिसर्च गाइड का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें:अब समारोह में इकट्ठा नहीं हो पाएंगे 100 से अधिक लोग, आदेश जारी

Last Updated : Nov 20, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details