दून/सोलन: दून विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. दून विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के राम कुमार जीत चुके हैं. जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. पहले राउंड में उन्हें 3769, दुसरे में 4133, तीसरे में 4058, चौथे में 3890, पांचवें में 4462, छठे में 6179 और सातवें में 5139 वोट डले हैं. राम कुमार को कुल 31630 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के परमजीत सिंह पम्मी को 24931 वोट मिले हैं. (Ram kumar won from doon)
2017 के नतीजे-साल 2017 के चुनाव में भाजपा के परमजीत सिंह ने कांग्रेस के राम कुमार चौधरी को मात देकर जीत दर्ज की थी. (Doon Urban Seat Result 2022) (Himachal Assembly Election Result 2022) (Ram kumar vs Paramjit Singh)
इस बार के चुनाव में दून विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने एक बार फिर पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया था. बीजेपी ने सीटिंग विधायक परमजीत सिंह पम्मी को ही चुनावी मैदान में रखा, तो वहीं कांग्रेस ने राम कुमार को प्रत्याशी बनाया. इस सीट पर अक्सर चुनावी मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता रहा है.