हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Doon assembly Seat: दून में फिर से परमजीत सिंह पम्मी और राम कुमार आमने-सामने, 'हाथ' को मिलेगा जनता का साथ या खिलेगा 'कमल'

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. दून विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां इस बार 85.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार और भाजपा से परमजीत स‍िंह चुनावी मैदान में हैं. (Doon Assembly Seat) (Himachal Pradesh elections result 2022) (Ram kumar vs Paramjit Singh)

Ram kumar vs Paramjit Singh
परमजीत सिंह पम्मी और राम कुमार एक बार फिर आमने-सामने

By

Published : Nov 20, 2022, 1:30 PM IST

दून/सोलन: दून विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस बार के चुनाव में दून विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने एक बार फिर पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है. बीजेपी ने सीटिंग विधायक परमजीत सिंह पम्मी को ही चुनावी मैदान में रखा है, तो वहीं कांग्रेस ने राम कुमार को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर अक्‍सर चुनावी मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता रहा है.

साल 2017 के चुनाव में भाजपा के परमजीत स‍िंह ने कांग्रेस के राम कुमार चौधरी को मात देकर जीत दर्ज की थी. 12 नवंबर को हुई वोटिंग के अनुसार दून विधानसभा क्षेत्र में अबकी बार 85.25 प्रतिशत मतदान रहा. ऐसे में अब जनता ने किस प्रत्याशी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है ये तो 8 दिसंबर को ही पता चल पाएगा. (Doon Assembly Seat) (Himachal Assembly Election Result 2022) (Ram kumar vs Paramjit Singh)

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार- कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने चहरे पर ही अपना दांव खेला है. कांग्रेस ने दून से राम कुमार को प्रत्याशी बनाया है. राम कुमार 53 साल के हैं. 24 करोड़ 8 लाख 61 हजार 82 चल संपत्ति है और 41 करोड़ 30 लाख 50 हजार 839 अचल संपत्ति है. राम कुमार ने साल 1993 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमए की है. (Congress and BJP Candidate in Doon) (Voting in Doon) (Himachal Pradesh poll result) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

कौन हैं भाजपा प्रत्याशी परमजीत स‍िंह-भाजपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अपने सीटिंग विधायक परमजीत सिंह पम्मी को चुनावी रण में उतारा है. पम्मी अभी 57 वर्ष के हैं. उनके पास 1 करोड़ 15 लाख 22 हजार 340 रुपए चल और 8 करोड़ 25 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. (Himachal Pradesh Election date) (Himachal Pradesh Elections videos)

ये थे दून की जनता के मुद्दे-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अबकी बार विकास के ही चुनावी मुद्दे रहे हैं. भाजपा ने जयराम ठाकुर की सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के नाम वोट मांगे हैं. क्षेत्र में बदहाल सड़कें, स्वास्थ्य संस्थानों और शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी जैसे मुद्दे इस चुनाव में हावी रहे. (HP election 2022) (Himachal Pradesh Election news)

6 उम्मीदवार मैदान में, 85.25 फीसदी रहा मतदान- दून विधानसभा सीट से कांग्रेस ने राम कुमार, भाजपा ने परमजीत सिंह , बसपा ने नागेंद्र चंद, आम आदमी पार्टी ने स्वर्ण सिंह, आरडीपी ने बलवंत सिंह और देस राज चौहान निर्दलीय उम्मीदवार लड़ रहे हैं.

दून सीट का इतिहास-दून सीट पर 1972 में कांग्रेस के लेखराम जीते. 1977 में कांग्रेस की टिकट पर लेखराम फिर से मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय राम प्रताप से हार गए. इसके बाद राम प्रताप कांग्रेस में आ गए और 1982 व 1985 में चुनाव जीतने में भी कामयाब रहे. 1990 में राम प्रताप फिर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और लज्जाराम चौधरी से हार गए.

इसके बाद 1993 के विधानसभा चुनाव में लज्जा राम कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े और राम प्रताप निर्दलीय उतरे, लेकिन हार मिली। लज्जाराम दूसरी बार विधायक बने. 1998 और 2003 में भी लज्जा राम जीतकर विधायक बने. 2007 के चुनाव में लज्जाराम कांग्रेस की टिकट पर लड़े, लेकिन भाजपा की विनोद चंदेल से हार गए. 2012 के चुनाव में फिर विनोद चंदेल भाजपा की उम्मीदवार थीं, उन्हें कांग्रेस के राम कुमार से हार मिली. 2017 में विधायक राम कुमार भाजपा के परमजीत सिंह पम्मी से चुनाव हारे.

मैदानी इलाके से दोनों उम्मीदवार- दून विधानसभा सीट पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां कुल 36 पंचायतें हैं, इसमें 22 पहाड़ी और 14 मैदानी क्षेत्र में आती हैं. इसके अलावा बद्दी नगर परिषद भी इस निर्वाचन क्षेत्र में आती है. यहां पर प्रवासी मजदूर और हरियाणा लॉबी के कारोबारी भी अहम रोल अदा करते हैं.

90 हजार से ज्यादा मतदाता-दून विधानसभा क्षेत्र में कुल 90,988 मतदाता हैं. 46,655 पुरुष और 44,329 महिला मतदाता हैं. वहीं, दून विधानसभा क्षेत्र में 4 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. अभी तक दून विधानसभा क्षेत्र में हुए विधानसभा चुनाव का औसत 70 से 78 फीसदी के बीच रहता है.

ये भी पढ़ें: Rampur Assembly Seat: वीरभद्र सिंह का किला रामपुर को भेदने में बीजेपी क्या अबकी बार होगी कामयाब?

ABOUT THE AUTHOR

...view details