सोलन: लॉकडाउन के चलते जहां लोग घरों में फंसे हैं. वहीं, अब लॉकडाउन कई मायनों में असरदार भी दिखाई देने लगा है. लॉकडाउन में पिछले साल के मुकाबले जिला सोलन में घरेलू हिंसा के मामले कम सामने आए हैं. कहीं ना कहीं आपसी प्रेम लॉकडाउन के कारण घरों में देखने को मिल रहा है जिसके चलते लॉकडाउन में जिला सोलन में घरेलू हिंसा के मामलों में गिरावट दिखाई दी है.
घरेलू हिंसा के मामलों में आई गिरावट
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पिछले साल महिला पुलिस थाना में करीब 68 कंप्लेंट्स आई थी. वहीं, लॉकडाउन के चलते घरेलू हिंसा के मामलों में गिरावट आई है. लॉकडाउन में कुल 57 कंप्लेंट्स आई हैं. जिनमें विभिन्न एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कुछ मामलों में काउंसलिंग करके भी निपटा दिया गया है.