हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन कई मायनों में असरदार हुआ साबित, घरेलू हिंसा के मामलों में आई गिरावट - Domestic violence in solan

लॉकडाउन में पिछले साल के मुकाबले जिला सोलन में घरेलू हिंसा के मामले कम सामने आए हैं. लॉकडाउन में कुल 57 कंप्लेंट्स आई है. जिनमें विभिन्न एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कुछ मामलों में काउंसलिंग करके भी निपटा दिया गया है.

Women Police Station
महिला पुलिस थाना

By

Published : May 21, 2020, 4:26 PM IST

Updated : May 21, 2020, 7:10 PM IST

सोलन: लॉकडाउन के चलते जहां लोग घरों में फंसे हैं. वहीं, अब लॉकडाउन कई मायनों में असरदार भी दिखाई देने लगा है. लॉकडाउन में पिछले साल के मुकाबले जिला सोलन में घरेलू हिंसा के मामले कम सामने आए हैं. कहीं ना कहीं आपसी प्रेम लॉकडाउन के कारण घरों में देखने को मिल रहा है जिसके चलते लॉकडाउन में जिला सोलन में घरेलू हिंसा के मामलों में गिरावट दिखाई दी है.

घरेलू हिंसा के मामलों में आई गिरावट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पिछले साल महिला पुलिस थाना में करीब 68 कंप्लेंट्स आई थी. वहीं, लॉकडाउन के चलते घरेलू हिंसा के मामलों में गिरावट आई है. लॉकडाउन में कुल 57 कंप्लेंट्स आई हैं. जिनमें विभिन्न एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कुछ मामलों में काउंसलिंग करके भी निपटा दिया गया है.

वीडियो.

गुड़िया हेल्पलाइन और शक्ति ऐप पर अपनी आवाज उठाएं महिला

डॉ शिवकुमार शर्मा ने महिलाओं से अपील की है कि गुड़िया हेल्पलाइन और शक्ति एप के जरिये घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएं. महिलाएं अपनी सूचना कंट्रोल रूम और महिला पुलिस थाना के नंबर 112 पर भी अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं. उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएं और पुलिस को सूचित करें, पुलिस हर संभव प्रयास करेगी कि उनकी समस्याओं का निपटारा किया जा सके.

गौर हो कि हिमाचल में बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 137 पहुंच गई है.

Last Updated : May 21, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details