सोलन:आज प्रदेशभर के अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा काले बिल्ले लगाकर काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में सिविल अस्पताल सोलन में भी डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों द्वारा प्रदेश सरकार को उनकी मांगों को लेकर चेताया जा रहा है. सिविल अस्पताल सोलन में सभी 27 डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिले के अन्य अस्पतालों में भी इसी तरह से डॉक्टरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस दिन तक चलेगा प्रदर्शन:डॉक्टरों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उनकी कई मांगें अब तक पूरी नहीं हो पाई है. जिसके चलते आज 18 जनवरी से डॉक्टर अस्पतालों में काले बिल्ले लगाकर सेवाएं दे रहे हैं. यह विरोध 24 जनवरी तक चलने वाला है. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन जिला इकाई सोलन के अध्यक्ष डॉ. कमल अटवाल ने बताया है कि उनकी मुख्य पांच मांगें हैं जिसमें नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) को बहाल करना प्रमुख मांग है.