सोलन:खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Minister Rajendra Garg) ने जन-जन का आह्वान किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं और नियम का पालन करते हुए देश और प्रदेश के विकास में सहयोगी बनें. मंत्री राजेंद्र गर्ग आज देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर सोलन जिला के अर्की में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे. राजेंद्र गर्ग ने अर्की के चौगान में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस एवं गृहरक्षा द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली. पुलिस उप निरीक्षक मुनीष कुमार ने परेड का नेतृत्व किया.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने इससे पहले नागरिक चिकित्सालय अर्की के पास शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों और जिलावासियों की तरफ से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने इस अवसर पर अर्की उपमंडल के बातल गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कांशी राम की धर्मपत्नी द्रोपती देवी, धारजटां गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बद्री सिंह की धर्मपत्नी दुर्गी देवी, धरैल गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शांगरू राम की धर्मपत्नी शान्ति देवी, हाटकोट के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सन्तराम की धर्मपत्नी चिन्तामणी और हाटकोट के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चिन्तामणी की धर्मपत्नी रामेश्वरी को सम्मानित किया.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अर्की उपमंडल के बपडौण निवासी पूर्व सैनिक 18 ग्रेनिडियर्स के कैप्टन पदम देव ठाकुर, बातल के निवासी 4-डोगरा के नायब सूबेदार बाबूलाल अंगिरस, मांझू के निवासी 4-डोगरा के हवलदार भगवान दास (सेना मेडल), भराड़ीघाट के निवासी ईएमई के सुबेदार भुंगर राम भाटिया और बखालग के निवासी एएससी के नायब सूबेदार गोपाल पाठक को भी सम्मानित किया. उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी को शपथ भी दिलाई.
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय प्रदेश के नेतृत्व की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि आज जन-जन का कोविड-19 से बचाव के लिए त्वरित टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जा रहा है. हिमाचल इस दिशा में देश में अग्रणी है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि इस महामारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके.
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए नियमों का पूर्ण पालन कर, सार्वजनिक स्थानों पर नाक से लेकर ठोडी तक ढंकते हुए मास्क पहनकर और बार-बार अपने हाथ साबुन या एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से धोकर हम वास्तविक अर्थों में राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देंगे. नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि हिमाचल, देश का ऐसा पहला राज्य है जो पर्यावरण संरक्षण करने के साथ-साथ महिलाओं के समय की बचत भी कर रहा है. प्रदेश की हिमाचल गृहिणी योजना इस दिशा में कारगर सिद्ध हो रही है.