हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सोलन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बाहरी देशों से आने वालों पर रखी जा रही नजर' - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा भी हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. बात अगर जिला सोलन की कि जाए तो जिला में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब कोरोना वायरस से ठीक हो रहे व्यक्तियों का आंकड़ा जिला में बढ़ता जा रहा है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि जिला सोलन में भी यूके से 6 लोग लौटे हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया गया है.

District Health Officer Dr. Mukta Rastogi on corona cases in solan
फोटो.

By

Published : Dec 31, 2020, 10:53 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा भी हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. बात अगर जिला सोलन की कि जाए तो जिला में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब कोरोना वायरस से ठीक हो रहे व्यक्तियों का आंकड़ा जिला में बढ़ता जा रहा है.

वहीं, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूप के पाए जाने के बाद से पूरे दुनिया में खौफ का नया माहौल बन चुका है. हिमाचल प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाहरी देशों से हिमाचल लौटने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं.

वीडियो.

सोलन में भी यूके से 6 लोग लौटे हैं

जिला सोलन में भी यूके से 6 लोग लौटे हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया गया है. इन सभी छह व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जानकारी उन्हें एयरपोर्ट से ही मिल रही है.

प्रदेश में कोरोना वायरस के 55114 मामले हैं

प्रदेश में अगर कोरोना के आंकड़े की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना वायरस के 55114 मामले हैं. वहीं, प्रदेश में 2796 एक्टिव मामले हैं और प्रदेश में अब तक 919 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. वहीं, बात अगर जिला सोलन की जाए तो जिला सोलन में कोरोना का कड़ा 6414 पहुंच चुका है. जिला में अब 378 एक्टिव केस है और जिला में अब तक 69 लोग कोरोना से अपनी जान भी गवां चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details