सोलन: जिला सोलन में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा ने अर्की के दालड़ाघाट में लगे अम्बुजा कंपनी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर मिलिभगत का आरोप लगाया है.
जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा ने बैठक के दौरान कहा कि अम्बुजा सीमेंट उद्योग से निकल रहे प्रदूषण के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने प्लांट से निकल रहे धुएं और धूल की वीडियो दिखाते हुए बैठक में मौजूद सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया.
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि अम्बुजा कंपनी में प्रदूषण को मापने वाले आधुनिक यन्त्र लगाए गए हैं. इस पर रामकृष्ण शर्मा ने बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस दावे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आस-पास के गांव में प्रदूषण मापने के लगाए हुए यन्त्रों को हटा दिया है.