हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में एक और बिल्डिंग गिरने की कगार पर, जिला प्रशासन ने खाली करवाई बहुमंजिला इमारत - सोलन ताजा खबर

सोलन में एक और बहुमंजिला बिल्डिंग गिरने की कगार पर है. बिल्डिंग के आगे लगा डंगा गिर चुका है.जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बिल्डिंग समेत आसपास के घरों को खाली करवा दिया है.

सोलन में एक और बिल्डिंग गिरने की कगार पर

By

Published : Jul 17, 2019, 8:30 PM IST

सोलन: शहर के वार्ड नंबर 14 के हाउसिंग बोर्ड कॉलनी में एक और बहुमंजिला बिल्डिंग गिरने की कगार पर है. बिल्डिंग के आगे लगा डंगा गिर चुका है.जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बिल्डिंग समेत आसपास के घरों को खाली करवा दिया है.

सोलन में एक और बिल्डिंग गिरने की कगार पर

बुधवार को मौके पर पहुंचे तहसीलदार सोलन गुरमीत सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें बुधवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे इमारत के आगे बने हुए डंगे को गिरने की सूचना मिली.सूचना मिलने के बाद उक्त बिल्डिंग का बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग का मालिक जीरकपुर में रहता है. सारी बिल्डिंग में किराएदार रह रहे हैं. वहीं बिल्डिंग की छत पर मोबाइल कंपनी का टावर भी है.

बता दें कि बीते रविवार को कुमारहट्टी-नाहन सड़क मार्ग पर भवन गिरने से 14 लोगों की मृत्यु हुई थी, जिनमें 13 आर्मी के जवान और एक स्थानीय महिला शामिल थी. ऐसे में एक और बिल्डिंग का डंगा गिरने से लोगों में डर का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details