हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन: नगर पंचायत कंडाघाट और ग्राम पंचायत सिरिनगर में कार्यालय को लेकर दिनभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा - डीएसपी हेडक्वॉयर सोलन योगेश दत्त जोशी

नगर पंचायत कंडाघाट और ग्राम पंचायत सिरिनगर में विवाद करीब दिनभर चलता रहा, जहां एक ओर ग्रामीण अपना कार्यालय नगर पंचायत को देने में अड़े रहे. अंत में नतीजा यह निकला कि जो निर्णय उच्च न्यायालय का होगा वो ग्राम पंचायत और प्रशासन को मान्य होगा, लेकिन अभी प्रशासन की ओर से 1 माह तक ग्राम पंचायत सिरिनगर को कार्यालय दिया गया है.

kandaghat office controversy news, कंडाघाट कार्यालय विवाद न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 21, 2021, 7:13 PM IST

सोलन: सोमवार को नगर पंचायत कंडाघाट और ग्राम पंचायत सिरिनगर में विवाद करीब दिनभर चलता रहा, जहां एक ओर ग्रामीण अपना कार्यालय नगर पंचायत को देने में अड़े रहे.

वहीं, दूसरी ओर प्रशासन भी पुलिस बल के साथ आज कार्यालय को अपने कब्जे में लेने के लिए मुशक्कत करता रहा, लेकिन अंत में नतीजा यह निकला कि जो निर्णय उच्च न्यायालय का होगा वो ग्राम पंचायत और प्रशासन को मान्य होगा, लेकिन अभी प्रशासन की ओर से 1 माह तक ग्राम पंचायत सिरिनगर को कार्यालय दिया गया है.

अपने ही कार्यालय से घंटों रहना पड़ा बाहर

ग्राम पंचायत सिरिनगर की प्रधान राजविंदर कौर ने बताया कि आज सुबह 8 बजे से ग्राम पंचायत को प्रशासन द्वारा पुलिस बल के साथ छावनी में बदल दिया गया. जब उन्होंने अपने ही कार्यालय में अंदर जाना चाहा तो उन्हें भी रोक कर रखा गया, जो कि सरकार और प्रशासन की तानाशाही को दिखाता है.

वीडियो.

उच्च न्यायालय का फैसला होगा मान्य

ग्राम पंचायत सिरिनगर के उपप्रधान प्रद्युमन ठाकुर ने कहा कि पिछले 3 दिनों से नगर पंचायत कंडाघाट और ग्राम पंचायत सिरिनगर पंचायत में कार्यालय को लेकर विवाद चल रहा है पहले तो सभी पंचायत के प्रतिनिधि प्रशासन की हर बात मान रहे थे, लेकिन आज सोमवार को प्रशासन द्वारा सुबह 8:00 बजे से ही कार्यालय पर कब्जा करने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया गया.

उन्होंने कहा कि वे 8:00 बजे से लेकर कार्यालय के बाहर खड़े रहे. प्रशासन द्वारा उनके सामान को भी जप्त करने की कोशिश की गई और उसे करके उसे इकट्ठा किया गया. उन्होंने कहा कि आज पंचायत द्वारा हाईकोर्ट में अपील डाली है और जो भी हाईकोर्ट का निर्णय होगा वह उन्हें मान्य होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल ग्राम पंचायत ने अपना एक हॉल नगर पंचायत को देने को तैयार है.

सरकार के आदेशों पर की जा रही कार्रवाई

एसडीएम कंडाघाट विकास सूद ने बताया कि सरकार के आदेशों के बाद ग्राम पंचायत सिरिनगर के सभी एसेट्स और लायबिलिटी को नगर पंचायत के नाम किया जाना है जिसको लेकर कार्रवाई अमल में लाई आज रही है और एक माह तक ग्राम पंचायत सिरिनगर को कार्यालय दिया गया है, जो भी सरकार के आदेश होंगे उसकी पालना कि जाएगी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन सोलन के निर्देशानुसार आज कंडाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत सिरिनगर के पंचायत भवन का कब्जा नगर पंचायत कंडाघाट के सचिव को दिलाया गया. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कंडाघाट क्षेत्र में ग्राम पंचायत सिरीनगर की मौजूद सभी परिसम्पतियां व देनदारियां ग्राम पंचायत से नगर पंचायत को स्थानातंरित की गई.

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सिरिनगर के पास वर्तमान में स्थाई भवन उपलब्ध न होने के कारण इस भवन के ऊपरी तल को एक माह के लिए ग्राम पंचायत सिरिनगर को अस्थाई रूप से दिया गया है. यह निर्णय उपायुक्त सोलन के निर्देशानुसार किया गया है.

पंचायत कार्यालय हुआ छावनी में तब्दील

इस दौरान कोई ज्यादा विवाद न हो को लेकर एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. पंचायत के मेन गेट से अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी. डीएसपी हेडक्वॉयर सोलन योगेश दत्त जोशी भी मौके पर पहुंच चुके हैं, जबकि एसडीएम कंडाघाट, तहसीलदार, नगर पंचायत कंडाघाट के सचिव सिरिनगर पंचायत कार्यालय में सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर 3 बजे तक कार्यालय के अंदर बैठे रहे. उसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों को अंदर जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें-अद्भुत: यहां मध्यमा उंगली से उठ जाता है क्विंटल वजन का पत्थर, पढ़ें इसके पीछे की रोचक कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details