हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन: सनवारा टोल प्लाजा पर बहसबाजी, मामला दर्ज - सोलन लेटेस्ट न्यूज

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल प्लाजा पर फास्टैग को लेकर हुई बहस हाथा पाई तक पहुंच गई. नरेश कुमार निवासी गांव धार की बेर, धर्मपुर ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है कि टोल प्लाजा सनवारा पहुंचा कर्मचारियों ने उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की.

photo
फोटो.

By

Published : May 1, 2021, 10:15 PM IST

कसौली/सोलन:कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल प्लाजा पर फास्टैग को लेकर हुई बहस हाथा पाई तक पहुंच गई. इसको लेकर पुलिस में व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार नरेश कुमार निवासी गांव धार की बेर, धर्मपुर का रहने वाला है.

उक्त व्यक्ति ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है कि यह अपना टिप्पर लेकर जाबली से धर्मपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान जब यह टोल प्लाजा सनवारा पहुंचा तो वहां पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उसे कहा कि आप के फास्टैग में बैलेंस नहीं है. इसके बाद व्यक्ति ने फास्टैग में राशि की उपलब्धता के बारे में जाना.

फास्टैग में 2,650 रुपये

इस दौरान पाया गया कि इसके द्वारा लगाए गए फास्टैग में लगभग 2,650 रुपये का बैलेंस पड़ा है. जो उसने कर्मचारियों को बताया. इस बात पर टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मी इस पर भड़क गए और गाली गलौच करने लगे.

इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश राय ने की है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें-PWD का अजीबो-गरीब कारनामा! मूसलाधार बारिश में ही करवा दी सड़क की टारिंग, साथ ही साथ उखड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details