कसौली/सोलन:कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल प्लाजा पर फास्टैग को लेकर हुई बहस हाथा पाई तक पहुंच गई. इसको लेकर पुलिस में व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार नरेश कुमार निवासी गांव धार की बेर, धर्मपुर का रहने वाला है.
उक्त व्यक्ति ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है कि यह अपना टिप्पर लेकर जाबली से धर्मपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान जब यह टोल प्लाजा सनवारा पहुंचा तो वहां पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उसे कहा कि आप के फास्टैग में बैलेंस नहीं है. इसके बाद व्यक्ति ने फास्टैग में राशि की उपलब्धता के बारे में जाना.
फास्टैग में 2,650 रुपये