हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन की शान मॉल रोड को लगा 'ग्रहण', गंदी नालियों से हो रहा लोगों का 'स्वागत' - solan news

सोलन के मॉल रोड में खुली और गंदी नालियों से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन नालियों से आने वाली बदबू के कारण लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो चुका है साथ ही शहर में आने वाले पर्यटकों का सामना गंदगी के साथ हो रहा है. वहीं, शहर के पुराने उपायुक्त चौक के पास की नालियों को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है.

drainage problem in solan city
सोलन में गंदी नालियों की समस्या

By

Published : Dec 15, 2019, 1:34 PM IST

सोलन: जिला सोलन के मॉल रोड में खुली और गंदी नालियों से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन नालियों से आने वाली बदबू के कारण लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो चुका है साथ ही शहर में आने वाले पर्यटकों का सामना गंदगी के साथ हो रहा है. वहीं, शहर के पुराने उपायुक्त चौक के पास की नालियों को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है.

इस ज्ञापन में लोगों ने बताया कि उपायुक्त चौक के पास नालियां खुली पड़ी हैं, जहां से हमेशा गंदा पानी बहता रहता है. इससे हमेशा दुर्गंध आती रहती है. मॉल रोड के दुकानदारों ने कहा कि मॉल रोड सोलन शहर की शान है, लेकिन नगर परिषद की अनदेखी के चलते इन ये गंदा होता जा रहा है.

दुकानदारों ने गंदी नालियों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
दुकानदारों ने गंदी नालियों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

दुकानदारों का कहना है नालियां हमेशा ब्लॉक रहती है. इस कारण पानी सीधा सड़क पर आ जाता है. साथ ही सारा दिन यहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द नगर परिषद इस समस्या का समाधान नहीं करती है तो आसपास के दुकानदारों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: नालागढ़ में पुलिस ने नशे को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details