अर्की/सोलन:उपमंडल अर्की का एफआरयू अस्पताल स्वयं अपनी ही बीमारियों से जूझ रहा है. अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी सब कुछ देखते हुए आंखे मूंदे हुए है. ऐसा ही एक कारनामा इस अस्पताल में नजर आया लगभग दो महीने से सीवेज के गटर से गंदगी बाहर रास्ते पर फैल रही है, लेकिन अस्पताल प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है. पानी बहने वाले रास्ते पर अस्पताल के रोगियों की भोजन व्यवस्था करने के लिए रसोई घर है. इस रास्ते से मरीजों के तीमारदार और कर्मचारियों का आना जाना लगा रहता है.
इस गंदे पानी के कीटाणु लोगों के जूतों के साथ वार्डों में भी जाते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा बन सकता है. प्रदेश में आजकल कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है और इस अस्पताल में इसके टेस्ट भी होते हैं. ऐसे में इस सीवेज के गंदे पानी से कोरोना भी फैल सकता है, लेकिन अस्पताल प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंदे हुए है.