हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अर्की अस्पताल में गंदगी का अंबार, नींद में प्रशासन! - himachal latest news

अर्की का एफआरयू अस्पताल स्वयं अपनी ही बीमारियों से जूझ रहा है. इस अस्पताल में नजर आया लगभग दो महीने से सीवेज कि गटर से गंदगी बाहर रास्ते पर फैल रही है, लेकिन अस्पताल प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है. इस गंदे पानी के कीटाणु लोगों के जूतों के साथ वार्डों में भी जाते हैं, जिससे संक्रमण फैलेने का भी खतरा बन सकता है. इस सीवेज के गंदे पानी से कोरोना भी फैल सकता है, लेकिन अस्पताल प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंदे हुए है.

FRU Hospital of Arki
FRU Hospital of Arki

By

Published : Nov 8, 2020, 10:50 AM IST

अर्की/सोलन:उपमंडल अर्की का एफआरयू अस्पताल स्वयं अपनी ही बीमारियों से जूझ रहा है. अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी सब कुछ देखते हुए आंखे मूंदे हुए है. ऐसा ही एक कारनामा इस अस्पताल में नजर आया लगभग दो महीने से सीवेज के गटर से गंदगी बाहर रास्ते पर फैल रही है, लेकिन अस्पताल प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है. पानी बहने वाले रास्ते पर अस्पताल के रोगियों की भोजन व्यवस्था करने के लिए रसोई घर है. इस रास्ते से मरीजों के तीमारदार और कर्मचारियों का आना जाना लगा रहता है.

रॉ

इस गंदे पानी के कीटाणु लोगों के जूतों के साथ वार्डों में भी जाते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा बन सकता है. प्रदेश में आजकल कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है और इस अस्पताल में इसके टेस्ट भी होते हैं. ऐसे में इस सीवेज के गंदे पानी से कोरोना भी फैल सकता है, लेकिन अस्पताल प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंदे हुए है.

वीडियो रिपोर्ट.

बदबू व बीमारियों के संक्रमण के डर से लोगों ने मीडिया को बताया और अस्पताल की बीएमओ अर्कीराधा शर्मा का जवाब था कि आदमी बुलाया गया है और यह आज ही ठीक हो जाएगा, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि दो महीने से आज तक क्यों अस्पताल प्रशासन ने यह सफाई का काम नहीं करवाया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में शनिवार को 573 कोरोना के नए मामले, 4,198 हुए एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details