कसौली: धर्मपुर पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से 0.93 ग्राम चिट्ट बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान रजत शर्मा निवासी गांव नगाली, बडोग के रूप में हुई है.
खाकी वर्दी को देखते ही युवक ने दिखाई होशियारी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी - dharmpur police
धर्मपुर पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि धर्मपुर थाना के मुख्य आरक्षी अमित कुमार अपनी टीम सहित धर्मपुर कसौली रोड़ पर कुमारहड़ा गांव में गश्त थे. इस दौरान आरोपी हाथ में बैग उठाए कसौली से धर्मपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान पुलिस को देखते ही व्यक्ति घबरा गया और हाथ में लिया बैग झाड़ियों में फेंक दिया.
शक होने पर पुलिस ने तुरंत आरोपी को पकड़ा और झाड़ियों में फैंके गए बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग से 0.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इसकी पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने की है. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तह मामला दर्ज कर लिया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः-क्या सच में IGMC प्रशासन ने मरीज को बताया 'पाकिस्तानी'! सुनिए 5 दिन से भटक रहे गोपाल का दर्द