हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर पुलिस ने दो युवकों को चिट्टा के साथ पकड़ा, मामला दर्ज - चिट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

सनवारा रेलवे फाटक के समीप दो स्कूटी सवार युवकों से पुलिस ने नशे की खेप बरामद की है. मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है और आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 11, 2021, 6:18 PM IST

कसौली/धर्मपुर: कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर सनवारा रेलवे फाटक के समीप दो स्कूटी सवार युवकों से पुलिस ने नशे की खेप बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

स्कूटी सवार दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर धर्मपुर पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान रेलवे फाटक सनवारा के समीप परवाणू से धर्मपुर की ओर आ रही स्कूटी को जांच के लिए रोका गया. स्कूटी पर दो युवक सवार थे. एक युवक पुरानी आईटीआई, धर्मपुर व दूसरा गांव हुडंग, कंडा का रहने वाला है. तलाशी के दौरान 1.86 ग्राम चिट्टा और 10 इंजेक्शन बरामद हुए.

डीएसपी परवाणू ने की पुष्टि

मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है और आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details