सोलन: जिला के सोलन सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ फेडरेशन के हुए चुनावों में धर्म सिंह उर्फ तनु सर्वसम्मति से फेडरेशन के अध्यक्ष बनने में कामयाब हुए हैं. उन्हें 12 डायरेक्टरों का समर्थन मिला और वे सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए.
अध्यक्ष चुने जाने के बाद धर्म सिंह ने कहा कि वे निर्विरोध चुने जाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं मंत्री राजीव सैजल पुरुषोत्तम गुलेरिया का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि वे संघ को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि डिपो में आने वाली खाने पीने की वस्तुओं में गुणवत्ता लाई जाए इसके लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से डिपो में अनियमितताओं का दौर चला था वे उसे दूर करने में प्रयास करेंगे, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और खाने-पीने की वस्तुओं का पूरा ध्यान रखा जाए.