हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्म सिंह बने सोलन जिला सहकारी विपणन व उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष, 12 निदेशकों का मिला समर्थन - solan news

अध्यक्ष चुने जाने के बाद धर्म सिंह ने कहा कि वे निर्विरोध चुने जाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं मंत्री राजीव सैजल पुरुषोत्तम गुलेरिया का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि वे संघ को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि डिपो में आने वाली खाने पीने की वस्तुओं में गुणवत्ता लाई जाए इसके लिए प्रयास करेंगे.

Dharam Singh becomes president of District Cooperative Marketing and Consumer Association, धर्म सिंह बने जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष
धर्म सिंह बने जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष

By

Published : Jan 22, 2020, 3:58 PM IST

सोलन: जिला के सोलन सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ फेडरेशन के हुए चुनावों में धर्म सिंह उर्फ तनु सर्वसम्मति से फेडरेशन के अध्यक्ष बनने में कामयाब हुए हैं. उन्हें 12 डायरेक्टरों का समर्थन मिला और वे सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए.

धर्म सिंह बने जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष

अध्यक्ष चुने जाने के बाद धर्म सिंह ने कहा कि वे निर्विरोध चुने जाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं मंत्री राजीव सैजल पुरुषोत्तम गुलेरिया का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि वे संघ को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि डिपो में आने वाली खाने पीने की वस्तुओं में गुणवत्ता लाई जाए इसके लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से डिपो में अनियमितताओं का दौर चला था वे उसे दूर करने में प्रयास करेंगे, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और खाने-पीने की वस्तुओं का पूरा ध्यान रखा जाए.

वीडियो.

वहीं, सोमवार को तहसील एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भी कुमारी शीला कब्जा जमाने में कामयाब रही. डॉ. राजीव बिंदल के भाजपा का अध्यक्ष बनने के बाद से उनके पुराने समर्थक एकाएक सक्रिय हो गए हैं और विभिन्न स्थानों पर उन्होंने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- भाजपा का विरोधियों पर वार, कहा- कांग्रेस बन गई है मुस्लिम लीग, जिन्ना बनना चाहते हैं ओवैसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details