हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने सोलन से प्रचार अभियान किया शुरू, शिमला संसदीय क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने की कही बात

कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने सोमवार को सोलन से प्रचार अभियान शुरू किया. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने लोगों को विकास के नाम पर गुमराह किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने सोलन से प्रचार अभियान किया शुरू

By

Published : Apr 1, 2019, 7:22 PM IST

सोलन: कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने सोमवार को सोलन से प्रचार अभियान शुरू किया. इस दौरान धनीराम शांडिल शहर ने विभिन्न वार्डों में जाकर जनता से संपर्क साधे. साथ ही समस्याओं को निपटाने का आश्वासन देकर लोगों से उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की.

कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने सोलन से प्रचार अभियान किया शुरू

कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता की हितेषी रही है. इस बार भी पार्टी ने गरीब किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है. शांडिल ने कहा किलोकसभा चुनाव अगर उन्हें जनता का साथ मिलता है तो शिमला संसदीय क्षेत्र में किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगवाई जाएगी. साथ ही प्रदेश में रुके हुए विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने लोगों को विकास के नाम पर गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सिर्फ कांग्रेस के समय किए गए कार्यों को भुनाया जा रहा है, जिसे जनता भली भांति समझती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नोटबंदी व जीएसटी जैसी योजनाओं से आम आदमी आहत हुआ है और लोगों ने अब इनको नकारने का मूड बना लिया है.

कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने सोलन से प्रचार अभियान किया शुरू

बता दें कि वर्तमान में सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल शिमला ससंदीय सीट से पहले भी दो बार सासंद व एक बार मंत्री रह चुके हैं. इस बार एक बार फिर पार्टी ने शांडिल के ऊपर दांव खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details