सोलन: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से बारिश ना होने के कारण किसान बागवान इंद्रदेव की तरह अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन में बारिश ना होने से सूखे जैसे आसार बनने शुरू हो चुके हैं. जहां किसान गेहूं की खेती से हर साल अच्छी आमदनी कमाता था, लेकिन इस बार सूखे के कारण और बारिश ना होने के चलते करीब 7 करोड़ रुपये का नुकसान आंका जा रहा है.
लंबे समय में प्रदेश और जिला में बारिश ना होने के कारण गेहूं की फसल सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है. कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश कौशिक ने बताया कि सूखे के कारण 8100 हेक्टेयर भूमि पर सूखे की स्थिति देखने को मिल रही है. जिला में 21,300 हेक्टर भूमि पर गेहूं की खेती की जाती है, लेकिन बारिश न होने के चलते इस बार किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
7 करोड़ का नुकसान