हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परवाणू में दिल्ली के वकील पर FIR, पुलिस को गुमराह कर पहुंचा कोर्ट - कोविड-19

सोलन जिला के परवाणू बैरियर पर एक व्यक्ति पुलिस को गुमराह कर हिमाचल की सीमा में दाखिल हो गया. उक्त व्यक्ति पुलिस को झूठ बोलकर जिला न्यायालय तक बिना अनुमति के पहुंच गया.

Case filed against Delhi's lawyer in Parwanoo
सोलन पुलिस

By

Published : Jun 29, 2020, 8:53 AM IST

सोलन: जिला सोलन के परवाणू थाना में दिल्ली के एक वकील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई कोविड-19 के तहत जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर की गई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने परवाणू बैरियर पर गश्त के दौरान मौजूद पुलिस टीम को धर्मपुर तक एक आवश्यक फाइल देने की झूठी बात कही थी, जबकि व्यक्ति जिला न्यायालय तक बिना अनुमति के पहुंच गया था.

इस घटना के बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोविड-19 के तहत बिना अनुमति के बाहरी राज्यों से प्रदेश में प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके चलते परवाणू सीमा पर पुलिस गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान एक व्यक्ति गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और बताया कि वह दिल्ली का वकील है और उसे धर्मपुर में एक जरुरी फाइल देनी है. जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को सीमा के अंदर आने की अनुमति दे दी.

वहीं, कुछ समय बाद पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि व्यक्ति धर्मपुर नहीं बल्कि जिला न्यायालय तक बिना अनुमति के पहुंच गया है. इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. एसपी सोलन अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सुरंगानी-बैरास्यूल पावर स्टेशन में युवक पर गिरी लोहे की रिंग, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details