सोलन: शहर के साथ लगते देहू घाट में एक व्यक्ति के चौथी मंजिल से गिर जाने की वजह से मौत हो गई. व्यक्ति चंडीगढ़ से अपने रिश्तेदार के घर आया था.
देहू घाट में चौथी मंजिल से गिरकर हुई मौत, रिश्तेदार के घर आया था व्यक्ति - dehu ghat\death
शहर के साथ लगते देहू घाट में एक व्यक्ति के चौथी मंजिल से गिर जाने की वजह से मौत हो गई. व्यक्ति चंडीगढ़ से अपने रिश्तेदार के यहां आया था. जांच में जुटी पुलिस.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक व्यक्ति अचानक चौथी मंजिल से नीचे गिर गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस जांच के अनुसार व्यक्ति देहू घाट में अपने रिश्तेदार के फ्लैट में ठहरा हुआ था. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की गई. मृतक की पहचान हरदेव सिंह निवासी चंडीगढ़ के तौर पर हुई है, जो कि अपने किसी रिश्तेदार के यहां ठहरा था. मामले की जांच की जा रही है.