सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के रामशहर मार्ग के साथ लगते जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के रामशहर मार्ग पर गुरू कुंड के साथ लगते जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और न मौत के कारणों का पता लग पाया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.