हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ में जंगल में खून से लथपथ मिला युवक का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त - guru kund

नालागढ़ के रामशहर मार्ग के साथ लगते जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 19, 2019, 9:59 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के रामशहर मार्ग के साथ लगते जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के रामशहर मार्ग पर गुरू कुंड के साथ लगते जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और न मौत के कारणों का पता लग पाया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल की तस्वीर

ये भी पढे़ं-बैजनाथ दुष्कर्म मामला: चचेरे भाई पर आरोप सिद्ध, दोषी को 4 साल का कठोर कारावास व जुर्माना

स्थानीय लोगों का कहना है कि शव को देखकर यही प्रतीत होता है कि किसी ने युवक की हत्या की है या फिर सड़क हादसे में इसकी मौत हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ चमनलाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details