हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच कालका-शिमला हाईवे पर मृत मिले 150 मुर्गे

जिला सोलन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कालका-शिमला हाईवे पर मृत 150 मुर्गे मिले हैं. एसडीएम अजय यादव समेत पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया है. एसडीएम ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.

photo
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 12:12 PM IST

Updated : May 16, 2021, 12:25 PM IST

सोलन:कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच एक बार फिर मृत मुर्गों के मिलने से सोलन जिला में दहशत फैल गई है. कालका-शिमला एनएच पर ब्रूरी के पास करीब 150 से ज्यादा मरे हुए मुर्गे-मुर्गियां मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दी गई. एसडीएम अजय यादव समेत पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया है. एसडीएम ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. सैंपल लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मरे हुए मुर्गे-मुर्गियों को गड्ढे में दबा दिया गया है.

जांच के लिए जालंधर भेजा गया था सैंपल

जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व भी कालका-शिमला एनएच पर धर्मपुर के समीप मरे हुए मुर्गे-मुर्गियां मिले थे. वहीं, नेशनल एनएच पांच पर जनवरी माह के शुरू में लगातार चार दिन मृत मुर्गे पाए गए थे. इसके बाद पशुपालन विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह से पांच-पांच रैंडम सैंपल भरे थे. जिन्हें जांच के लिए जालंधर भेजा गया था.

लोगों में भय का माहौल

जालंधर लैब से रिपोर्ट संदेहास्पद आने के कारण सैंपल को भोपाल लैब में भेजा गया था. रिपोर्ट के अनुसार इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण की पुष्टि हुई थी. अब दोबारा से एनएच किनारे मृत मुर्गे और मुर्गियों के मिलने से लोगों में भय का माहौल है.

रिपोर्ट आने के बाद ही होगा मामले में खुलासा

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि हाईवे के किनारे फेंके गए मृत मुर्गों के सैंपल लेने के बाद उन्हें नियमानुसार दबा दिया गया है. सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कम होने लगे एक्टिव केस, शनिवार को कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले, 56 की मौत

Last Updated : May 16, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details