सोलन:सोलन शहर में सोमवार सुबह आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे शिमला के चौपाल के रहने वाले युवक शव संदिग्ध हालत में सड़क किनारे बरामद हुआ था. सोलन शहर के साथ लगते डमरोग गांव में यह शव बरामद मिला था. वहीं, पुलिस ने सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है कि युवक की मौत कैसे हुई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हादसे से पहले का CCTV फुटेज सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. फिलहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गुट आपस में लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. यह हादसा है या हत्या इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.
बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि रविवार देर रात डमरोग में सड़क किनारे दो गुटों में लड़ाई हुई थी. जिसके बाद पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही थी. जांच के दौरान हादसे से पहले का CCTV फुटेज सामने आया है. वहीं, पुलिस की जांच जारी है. हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि डमरोग गांव में 18 से 19 वर्ष के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. डीएसपी हेड क्वार्टर मंगतराम ने मामले की पुष्टि की है.