हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ में खेतों में मिला प्रवासी बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस - नालागढ़ में मिला प्रवासी बच्चे का शव

नीकुवाल गांव के साथ लगते खेतों में प्रवासी बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है. साथ ही मामले को लेकर जांच की जा रही है.

Dead body found
प्रवासी बच्चे का शव मिला

By

Published : Sep 16, 2020, 5:55 PM IST

बद्दी: नालागढ़ में नीकुवाल गांव के साथ लगते खेतों में प्रवासी बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बहरहाल, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है. साथ ही मामले को लेकर जांच की जा रही है.

मृतक की पहचान संदीप कुमार(11) निवासी यूपी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मुसम्मी राम आसरा निवासी यूपी ने नालागढ़ थाना में सूचना दी कि इनका बेटा संदीप कुमार 3 दिन से घर से लापता था. अब उसकी लाश घर के नजदीक खेतों में मिली है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है.

वीडियो

वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि बच्चा दो-तीन दिन पहले घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने बच्चे को ढूंढना शुरु किया, जिसके बाद बच्चे का शव खेतों में नीम के पेड़ के नीचे मिला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:ऊना में फिर एक मर्डर, जनकौर पंचायत में मिला महिला का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details