हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन पहले बाल्द नदी में डूबा था युवक, गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला बाहर - हिमाचल प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

बद्दी के तहत सन सिटी रोड पर बाल्द नदी में 15 दिसंबर को हादसे का शिकार हुए 19 वर्षीय प्रवासी युवक का शव आज बीबीएंन नंगल डैम के गोताखोरों की टीम ने बाहर निकाला. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 20 फीट से ज्यादा गहरे पानी से 5 गोताखोरों की टीम ने शव को निकाला. जिस समय विवेक के साथ यह हादसा पेश आया, उस समय वह शराब के नशे में था. एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

the deadbody of a young man drowned in the river Balad recovered
तीन दिन पहले बाल्द नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोरों कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला शव

By

Published : Dec 18, 2020, 8:59 PM IST

बद्दी:जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सन सिटी रोड पर बाल्द नदी में 15 दिसंबर को हादसे का शिकार हुए 19 वर्षीय प्रवासी युवक का शव आज बीबीएन नंगल डैम के गोताखोरों की टीम ने बाहर निकाला. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 20 फीट से ज्यादा गहरे पानी से 5 गोताखोरों की टीम ने शव को निकाला.

अपने दोस्त के साथ नदी किनारे आया था युवक

बीती 15 दिसंबर को कंपनी में पावर कट होने के कारण विवेक पुत्र जसवंत सिंह निवासी संबल यूपी सनसिटी रोड पर अपने दोस्त के साथ आया था और बाल्द नदी के गहरे पानी में हादसे का शिकार हो गया. पुलिस और परिजनों ने पानी में विवेक को ढूंढने की कोशिश की लेकिन गहराई होने के कारण विवेक का कुछ पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा ने बीबीएंडबी नंगल डैम के गोताखोरों की टीम से संपर्क किया.

वीडियो.

कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला शव

गोताखोरों की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला. जिस समय विवेक के साथ यह हादसा पेश आया, उस समय वह शराब के नशे में था. एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक 15 दिसंबर को सनसिटी रोड पर बाल्द नदी में हादसे का शिकार हुआ था और सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने परिजनों को सूचना देने के बाद सर्च अभियान शुरू किया था. लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था.

ये भी पढ़ेंःसेल्फी लेने के चक्कर में गई जान! ब्यास में डूबा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details