बद्दी:जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सन सिटी रोड पर बाल्द नदी में 15 दिसंबर को हादसे का शिकार हुए 19 वर्षीय प्रवासी युवक का शव आज बीबीएन नंगल डैम के गोताखोरों की टीम ने बाहर निकाला. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 20 फीट से ज्यादा गहरे पानी से 5 गोताखोरों की टीम ने शव को निकाला.
अपने दोस्त के साथ नदी किनारे आया था युवक
बीती 15 दिसंबर को कंपनी में पावर कट होने के कारण विवेक पुत्र जसवंत सिंह निवासी संबल यूपी सनसिटी रोड पर अपने दोस्त के साथ आया था और बाल्द नदी के गहरे पानी में हादसे का शिकार हो गया. पुलिस और परिजनों ने पानी में विवेक को ढूंढने की कोशिश की लेकिन गहराई होने के कारण विवेक का कुछ पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा ने बीबीएंडबी नंगल डैम के गोताखोरों की टीम से संपर्क किया.