सोलन: अश्वनी खड्ड साधुपुल के समीप के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत नदी में गिरने से हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है. मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा.
अश्वनी खड्ड में साधुपुल के किनारे मिला व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम से होगा मौत के कारणों का खुलासा - चायल पुलिस टीम
सोलन में साधुपुल के समीप अश्वनी नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है. सर्दियों का मौसम होने के चलते शव को सड़क तक लाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कंडाघाट को सूचना मिली की साधुपुल के साथ अश्वनी खड्ड के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. कंडाघाट और चायल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति की पहचान 44 वर्षीय विनोद कुमार निवसी तुंदल पंचायत कहलोग गांव के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया गया है. मौत के कारण की जांच की जा रही है.