सोलन:शहर के चंबाघाट में शुक्रवार को श्मशानघाट के पास जाने वाले रास्ते में खेल रहे बच्चों को एक गड्ढे में व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी सूचना बच्चों ने स्थानीय लोगों को दी. वहीं, लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सोलन पुलिस मौके पर पहुंची. (Dead body found in Chambaghat)
एएसपी सोलन अजय कुमार राणा खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के चंबाघाट में श्मशान घाट के पास जाने वाले रास्ते में कुछ बच्चे खेल रहे थे. ऐसे में बच्चों की गेंद एक गड्ढे में जा गिरी. जिसके बाद बच्चे वहां गए और गेंद को ढूंढने लगे तो देखा कि वहां पर एक मृत व्यक्ति पड़ा हुआ है. जिसके बाद बच्चों ने स्थानीय लोगों के जरिए पुलिस को सूचना दी. (Dead body of a person found in Chambaghat)