सोलन:प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें लेकिन मजदूर इन दिनों काम की तलाश में जुटे हुए हैं. सोलन में एक मजदूर जो बिहार से किन्नौर काम की तलाश में जा रहा था, उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई है.
मजदूर का शव मिलने से फैली सनसनी
सोलन शहर के न्यू बस स्टैंड में बिहार के एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव पुलिया के नीचे मिला है. जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय सुरेश मांझी साथियों के साथ चांगों (किन्नौर) में काम करने के लिए बस से जा रहा था लेकिन शिमला से कुछ आगे एक ढाबे में उसने साथियों को चांगो जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद वह रामपुर से शिमला की तरफ आ रही बस में बैठ कर वापस लौट आया.
अगले ही दिन उसका शव बस स्टैंड के साथ बने पुल के नीचे नाले में मिला. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कांगड़ा में ली कोरोना हालातों की जानकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा