हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ में गली-सड़ी हालत में मिला शव, नशे का सामान और इंजेक्शन भी बरामद - डीएसपी बद्दी

जोगो थाना के अंतर्गत पड़ने वाले गुल्लरवाला गांव के खेतों में शव मिलने से सनसनी फैल गई. ये शव गली सड़ी हालत में बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही मामले की छानबीन में की जा रही है.

Dead body found In Gullarwala Village
गुल्लरवाला गांव के खेतों मे मिला शव

By

Published : Aug 26, 2020, 8:49 AM IST

बद्दी/सोलन: नालागढ़ के जोगो थाना के अंतर्गत पड़ने वाले गुल्लरवाला गांव के खेतों में शव मिलने से सनसनी फैल गई. ये शव गली-सड़ी हालत में बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही मामले की छानबीन में की जा रही है.

जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण अपने खेतों की तरफ गया. तभी उसे खेत में एक आधा गला सड़ा शव पड़ा दिखाई दिया. इसकी जानकारी ग्रामीण ने गांव के प्रधान को दी, जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल, इंजेक्शन और कुछ नशे की चीजें बरामद हुई हैं.

वीडियो.

वहीं, गांव के प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि ये शव पंजाब और हिमाचल की सीमा के साथ लगते गांव में मिला है. युवक का शव इतना ज्यादा खराब हो चुका है कि उसकी पहचान करना मुश्किल है. शव के पास से बरामद हुई चीजों से युवक नशे का आदी लग रहा है, जोकि नशे की ओवरडोज के कारण मर गया गया होगा.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया की पुलिस थाना जोगो में ग्राम प्रधान ने सूचना दी कि खेतों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही एसएफएसएल टीम को मौके के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है. फिलहाल उस स्थान को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:NEWSTODAY: देखिए आज किन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details