सोलन:उपमंडल कंडाघाट में लगातार दूसरे दिन सड़ा गला शव बरामद किया .ग्राम पंचायत मही के हाथों गांव में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव खेत से बरामद (dead body found in solan) हुआ. वहीं, वीरवार को झाझा पंचायत में सड़ा गला शव मिला था,जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक शव को देकर पहली नजर में लगता है कि काफी दिनों से यहां पड़ा हुआ होगा. जांच के बाद ही सही पता चल पाएगा कि शव कितने दिन पुराना है.
पाइप लगाने जा रहा था शव दिखा: हाथों गांव के रहने वाला एक व्यक्ति खेतों में पानी का पाइप लगाने जा रहा था. उसी दौरान बदबू आई तो जब पास जाकर देखा तो खेत में व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था. उसके बाद प्रधान अंजू को इस बारे में बताया. उसके बाद कंडाघाट पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.