हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में फिर दूसरे दिन मिला शव, कंडाघाट पुलिस कर रही शिनाख्त - कंडाघाट में मिला शव

उपमंडल कंडाघाट में लगातार दूसरे दिन सड़ा गला शव बरामद किया .ग्राम पंचायत मही के हाथों गांव में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव खेत से बरामद (dead body found in solan) हुआ. वहीं, वीरवार को झाझा पंचायत में सड़ा गला शव मिला था,जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

सोलन में फिर दूसरे दिन मिला शव
सोलन में फिर दूसरे दिन मिला शव

By

Published : Jun 17, 2022, 10:41 AM IST

सोलन:उपमंडल कंडाघाट में लगातार दूसरे दिन सड़ा गला शव बरामद किया .ग्राम पंचायत मही के हाथों गांव में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव खेत से बरामद (dead body found in solan) हुआ. वहीं, वीरवार को झाझा पंचायत में सड़ा गला शव मिला था,जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक शव को देकर पहली नजर में लगता है कि काफी दिनों से यहां पड़ा हुआ होगा. जांच के बाद ही सही पता चल पाएगा कि शव कितने दिन पुराना है.

पाइप लगाने जा रहा था शव दिखा: हाथों गांव के रहने वाला एक व्यक्ति खेतों में पानी का पाइप लगाने जा रहा था. उसी दौरान बदबू आई तो जब पास जाकर देखा तो खेत में व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था. उसके बाद प्रधान अंजू को इस बारे में बताया. उसके बाद कंडाघाट पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.

मामला दर्ज किया गया :उक्त व्यक्ति का मुंह काफी सड़ गया, जिसके चलते पुलिस अभी शिनाख्त नहीं कर सकी. वहीं, डीएसपी हेडक्वाटर संतोष शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : फांसी के सजायाफ्ता कैदी श्यामल राव रेड्डी की सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख, 2004 में Central Jail Nahan से हो गया था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details