सोलन: जिला सोलन में कबाड़ की दुकान पर एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सब्जी मंडी सोलन के पास एक कबाड़ की दुकान पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. वहीं, सूचना मिलते ही सोलन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
सोलन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही उन्हें कबाड़ की दुकान पर व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या है. पुलिस स्थानीय लोगों से मामले में पूछताछ कर रही है. चंडीगढ़ शिमला एनएच-5 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. वहीं, एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है.