हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एनएच किनारे कबाड़ की दुकान पर संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस - Chandigarh Shimla NH 5

Dead Body Found in Solan: सोलन जिले में चंडीगढ़ शिमला एनएच-5 पर कबाड़ की दुकान पर व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिला है. सोलन पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Dead Body Found in Solan
Dead Body Found in Solan

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 2:33 PM IST

सोलन: जिला सोलन में कबाड़ की दुकान पर एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सब्जी मंडी सोलन के पास एक कबाड़ की दुकान पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. वहीं, सूचना मिलते ही सोलन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

सोलन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही उन्हें कबाड़ की दुकान पर व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि ये आत्महत्या है या फिर हत्या है. पुलिस स्थानीय लोगों से मामले में पूछताछ कर रही है. चंडीगढ़ शिमला एनएच-5 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. वहीं, एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है.

सोलन में संदिग्ध हालत में मिला शव

मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी सोलन के पास में एक कबाड़ की दुकान है, जहां एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है. जिसे लेकर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं, सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ले रही है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और तफ्तीश जारी है.

ये भी पढे़ं:कुल्लू की खराहल घाटी में मिला शव, पुलिस ने जताई ये संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details