हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन ब्रुरी के पास सड़क से गिरकर यूपी निवासी बुजुर्ग की मौत, जांच में जुटी पुलिस - एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार

शुक्रवार को कालका शिमला एनएच पर ब्रुरी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान 60 वर्षीय बैजनाथ यूपी निवासी के रूप में हुई है.. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

कालका शिमला NH पर मिला बुजुर्ग का शव

By

Published : Oct 19, 2019, 4:16 PM IST

सोलन: जिला के कालका-शिमला एनएच पर ब्रुरी के समीप सड़क से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ब्रुरी के समीप सड़क किनारे पड़ा है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय बैजनाथ यूपी निवासी के रूप में हुई है. यह व्यक्ति चंबाघाट में किराये के मकान में रहता है और एक निजी कंपनी में कार्यरत था.

वीडियो.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति के ब्रुरी के पास गिरे होने की सूचना मिली थी जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details