सोलन: जिला के कालका-शिमला एनएच पर ब्रुरी के समीप सड़क से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ब्रुरी के समीप सड़क किनारे पड़ा है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय बैजनाथ यूपी निवासी के रूप में हुई है. यह व्यक्ति चंबाघाट में किराये के मकान में रहता है और एक निजी कंपनी में कार्यरत था.