सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़तो जा रहे है. जिला सोलन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे है. सोमवार को जिला सोलन में 69 कोरोना के मामले आने से हड़कंप मच गया. इनमें से अधिकतर मामले बद्दी की एक निजी कंपनी से सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन अब और सख्त हो गया है.
डीसी सोलन केसी चमन ने बताया की सभी कंपनियों के मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर उनका कोई भी कर्मचारी बाहरी राज्यों से ट्रैवल करके आ रहा है तो उसके बारे में प्रशासन को जानकारी दे और उसे संस्थागत क्वारंटाइन करें.
डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से भी एसओपी जारी की गई है. बाहरी राज्यों से आने वाले कर्मचारी डायरेक्ट कंपनी में काम करने जा सकते हैं, लेकिन इन लोगों को कारण कोरोना के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.