सोलन में शनिवार से सनवारा टोल प्लाजा शुरू कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर 21 दिन बाद आज सनवारा टोल शुरू हो गया है. शनिवार सुबह आठ बजे से टोल कलेक्शन स्टार्ट हो गया है. शुक्रवार देर शाम डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने 5 अगस्त को जारी किए आदेशों को वापस ले लिया है. इसके बाद से सनवारा टोल प्लाजा कर्मियों ने अपने सिस्टम को सुचारू करने का कार्य किया और आज शनिवार से टोल लेना शुरू कर दिया है.
5 अगस्त से बंद था टोल:गौरतलब है कि 01 अगस्त को चक्की मोड़ के पास हाईवे पर सड़क धंस गई थी. जिससे सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद थी. इसी बीच एनएचएआई शिमला कार्यालय की ओर से भी केंद्र सरकार को सनवारा टोल प्लाजा बंद करने के लिए पत्र भेजा गया था, लेकिन इस पत्र का कोई जवाब नहीं आया. जिस पर लोगों की मांग को देखते हुए डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने अपनी प्रदत शक्तियों का प्रयोग करके 5 अगस्त को तत्काल प्रभाव से टोल प्लाजा बंद करने के आदेश जारी किए थे.
ये भी पढ़ें:Kalka-Shimla NH-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली बंद, DC सोलन ने जारी किए आदेश, हाईवे बहाली तक बंद रहेगा टोल
21 दिन बाद खुला टोल:25 अगस्त यानी शुक्रवार को डीसी सोलन एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने एनएच-5 पर सनवारा में स्थापित टोल प्लाजा शुरू करने के आदेश जारी किए. जिसके अनुसार 5 अगस्त को सनवारा टोल प्लाजा बंद करने के आदेश को तुरंत प्रभाव से वापस लिया गया. यह आदेश एनएचएआई और भारतीय मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान को मध्यनजर रखते हुए जारी किए गए हैं.
टोल हुआ शुरू:सनवारा टोल प्लाजा कंपनी के मैनेजर भवानी सिंह ने बताया कि आदेशों के बाद कलेक्शन कार्य शुरू किया गया है. शनिवार सुबह आठ बजे से टोल लिया जा रहा है. आदेशों की पालना के साथ आगामी कार्य किया जा रहा है.
लोगों ने फिर शुरू किया विरोध: टोल के आदेशों के जारी होने के बाद फिर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि जब परवाणू से सोलन तक सड़क की हालत ठीक नहीं है तो टोल किस बात का लिया जा रहा है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की टिप्पणी की है और टोल को बंद रखने के लिए कहा है.
ये भी पढे़ं:Heavy Rain In Solan: सोलन में बारिश से तबाही! बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा, हरियाणा के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद