नालागढ़/सोलन:उपायुक्त सोलन केसी चमन बुधवार को नालागढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त केसी चमन कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा. जिला प्रशासन सोलन वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट काल में हर सम्भव प्रयास कर रहा है. इस समय प्रशासन, चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है.
अस्पतालों के संचालकों को दिए निर्देश
उपायुक्त ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में सभी निजी अस्पतालों के संचालकों को कोविड-19 मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज करने के निर्देश दिए. अगर किसी तरह की कमी पाई जाती तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कोरोना संक्रमितों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों में आवश्यकतानुसार बिस्तरों का अधिग्रहण किया गया है. इस दिशा में सभी का सहयोग अपेक्षित है.
जिला में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन
जिला में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए जिला स्तर पर गठित समिति इसकी मांग और आपूर्ति का नियमित अनुश्रवण कर रही है. डीसी ने निजी क्षेत्र में कार्यरत अस्पतालों के संचालकों से आग्रह किया कि संकट के इस समय में सभी समन्वय के साथ कार्य करें.
ये भी पढ़ें:कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि