सोलनःजिला सोलन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन लोगों से बार-बार अपील कर रहा है कि वे लोग सावधानी बरतें. सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार किसी भी धार्मिक और पॉलिटिकल कार्यक्रमों में अब सीमित मात्रा में ही लोग आ जा सकेंगे.
जो मंदिर के लिए नियम वहीं मस्जिदों के लिए होंगे लागू
डीसी सोलन ने कहा कि अब नवरात्रि भी शुरू हो चुके हैं ऐसे में मंदिरों में भी कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, लोगों को प्रसाद न चढ़ाने और सामाजिक दूरी अपनाने की बार-बार अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो नियम मंदिरों के लिए लागू होंगे वही मस्जिदों के लिए भी लागू किए जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकारी आदेशों का पालन करें.
टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट को लेकर जिला में चल रहा काम