हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित को मृत बताकर परिजनों को किसी और का शव सौंपने का मामला, DC सोलन ने दिए जांच के आदेश - कोरोना संक्रमित

सोलन के निजी अस्पताल में उपचाराधीन एक बुजुर्ग को मृत बता दिया गया. हद उस समय हो गई, जब परिजनों को दाह संस्कार के लिए शव तक सौंप दिया गया. परिजनों के सामने जब ये खुलासा हुआ तो केवल राम के परिजनों ने इस मामले को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया. इसके बाद मौके पर बवाल मच गया. वहीं, डीसी सोलन केसी चमन ने इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

DC SOLAN
फोटो

By

Published : May 3, 2021, 6:30 PM IST

सोलनःकोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के शव बदलने की खबरें दूसरे राज्य से आ रही थी, लेकिन अब हिमाचल में भी ऐसी खबरें सामने आने लगीं हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सोलन में एक निजी अस्पताल की ओर से अस्पताल में उपचाराधीन को मृत बता दिया गया. हद उस समय हुई जब परिजनों को दाह संस्कार के लिए शव तक सौंप दिया गया.

पहले ये खबर आई कि सोलन के कोटला मशिवर के रहने वाले 80 बुजुर्ग केवल राम की जगह किसी अन्य का शव दिया गया है, लेकिन खुलासा तब हुआ जब केवल राम अस्पताल में जिंदा निकले. हालांकि केवल राम के परिजनों ने इस मामले में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में आकर मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन इतनी बड़ी चूक आखिर हुई कैसे ये चिंता का विषय है.

वीडियो.
अतिरिक्त उपायुक्त को जांच करने के दिए गए आदेश

वहीं, जब इस बारे में डीसी सोलन केसी चमन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गलती तो हुई है और इस बारे में जांच करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को कह दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिसकी भी इस मामले में लापरवाही हुई होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.

नाम में समानता होने के चलते हुई गलती

वहीं, जब इस मामले में सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि मृतक व अन्य व्यक्ति के नाम में समानता होने के चलते यह गलती हुई है.

बीबीएन में ट्रैक्टर ट्रली में अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे शव

बता दें कि इससे पहले भी बीबीएन क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का मामला सामने आ चुका है, अब जीवित व्यक्ति को मृत बनाकर उसके परिजनों को किसी अन्य व्यक्ति का शव देने के मामले में कई सवाल खड़े हो चुके हैं. बहरहाल देखना होगा आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग किस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल करता है.

ये भी पढ़ेंः-सोलनः MMU अस्पताल का कारनामा, जिंदा कोविड मरीज को बताया मृत, अज्ञात शव परिजनों को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details