हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: डीसी ने दिए पार्क खोलने के निर्देश, पार्क के बाहर ठेला लगाने वालों पर होगी कार्रवाई - solan news

कोरोना वायरस के प्रति एहतियात बरतते हुए पार्कों को बंद करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन लोगों और स्थानीय दुकानदारों की मांग को देखते हुए अब पार्क खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब बुजुर्ग बच्चे और आम आदमी इन पार्कों में आकर बैठ पाएंगे.

nstructions to open the park
डीसी ने दिए पार्क खोलने के निर्देश

By

Published : Feb 2, 2021, 10:18 PM IST

सोलनः कोरोना काल में लगाई गई बंदिशों में जहां पार्कों को बंद करने के निर्देश थे वहीं सब कुछ खुल जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा पार्कों को नहीं खोला गया था. जिसको लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे थे. जब ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को उठाया तो डीसी सोलन केसी चमन ने निर्देश दिए कि पार्कों को खोल दिया जाए.

स्थानीय लोगों की मांग पर खुले रहेंगे पार्क

जब इस बारे में डीसी सोलन केसी चमन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अब सब कुछ खुल चुका है. स्कूल भी खुल रहे हैं,उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति एहतियात बरतते हुए पार्कों को बंद करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन लोगों और स्थानीय दुकानदारों की मांग को देखते हुए अब पार्क खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब बुजुर्ग बच्चे और आम आदमी इन पार्कों में आकर बैठ पाएंगे.

वीडियो.

पार्क के बाहर ठेला लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

वहीं डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि उन्हें लोगों से शिकायत मिली है कि पार्क के बाहर ठेला लगाने वाले लोग सड़क किनारे लगे बेंचो पर बैठ रहे लोगों को वहां से उठा देते हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में एमसी सोलन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ठेला लगाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि वह लोग आमजन को तंग ना करें.

ये भी पढे़ं-राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत, भारत के पहले मतदाता ने किया दान

ABOUT THE AUTHOR

...view details