सोलन: लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक के होने से हिमाचल में कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है. इसके चलते अब लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. डीसी सोलन केसी चमन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने मोर्चा संभाल बहुत हद तक परिस्थितियों को संभाला, लेकिन अब अनलॉक शुरू हो चुका है. अब लोगों को खुद सारी जिम्मेदारी समझनी होगी.
डीसी सोलन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने लोगों को हर संभव सुविधा प्रदान की, चाहे होम डिलीवरी की बात हो या फिर दुकानें खोलने को लेकर हो, लेकिन अब अनलॉक हो चुका है. अब लोगों को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी. साथ ही अपने साथ साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी को भी समझना पड़ेगा.
बच्चों-बुजुर्गों का रखना होगा ध्यान
केसी चमन ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से अब खुद सुरक्षित होकर लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलें और बच्चों, बुजुगों का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अब कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक है. इसके बीच का समय लॉकडाउन के पहले की तरह ही रहेगा.
ये भी पढ़ें:सोलन में दो और लोगों ने दी कोरोना को मात, जिला में अब 18 एक्टिव केस
डीसी सोलन केसी चमन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें. उन्होंने कहा कि अब बसें, ऑटो, टैक्सी चलना शुरू हो चुकी है, लेकिन इन सबके बीच भी हम लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, रामशहर में 2 और पॉजिटिव केस