हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने की दर 96.46 %: डीसी सोलन - सोलन हिम सुरक्षा अभियान न्यूज

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने की दर 96.40% है. जिला में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 1.05% है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ-साथ तपेदिक एवं कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों का पता लगाने के लिए हिम सुरक्षा अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है.

DC Solan kc Chaman on Corona cases,  सोलन में कोरोना मामलों पर डीसी केसी चमन
डीसी सोलन केसी चमन

By

Published : Jan 7, 2021, 7:23 PM IST

सोलन:डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निरंतर प्रयास और आमजन के सहयोग से कोविड-19 महामारी से जन-जन को बचाने की दिशा में सफल कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोलन जिला में अभी तक कोविड-19 की जांच के लिए 79382 परीक्षण किए गए हैं.

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने की दर 96.40% है. जिला में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 1.05% है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ-साथ तपेदिक एवं कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों का पता लगाने के लिए हिम सुरक्षा अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है.

वीडियो.

95% जनसंख्या की स्क्रीनिंग

उन्होंने कहा कि सोलन जिला में 3 जनवरी 2021 तक इन सुरक्षा अभियान के तहत लगभग 95% जनसंख्या की स्क्रीनिंग की गई है. जिला में इस अवधि में 1827 व्यक्तियों की कोविड-19 के साथ-साथ तपेदिक कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों के लिए जांच की गई है.

उन्होंने कहा कि इस अवधि में जिला सोलन में 4275 व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण जैसे लक्षण मिले हैं. सभी व्यक्तियों का कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य प्रक्रिया में लाई जा रही है.

सभी का परीक्षण

स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार इन सभी का उचित परीक्षण किया जा रहा है. अभियान के माध्यम से जहां जिले की जनसंख्या की जा रही है. वहीं, यह प्रयास किया जा रहा है कि बीमारी में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details