सोलन:बाघल रियासत में मनाया जाने वाला ऐतिहासिक बातल दशहरा मेला इस बार कोरोना की भेंट चढ़ गया है. बातल के प्राचीन दशहरा मेले का मुख्य आकर्षण घड़ा फोड़ना, खेल प्रतियोगिताएं और रात्रि कार्यक्रम कोरोना के चलते इस बार आयोजित नहीं किए जाएंगे.
करीब 600 सालों से मनाए जा रहे दशहरा पर्व में इस बार कुछ ही लोगों के साथ लक्ष्मी नारायण की रथ यात्रा निकाल कर पुरानी परंपरा का निर्वहन होगा. बातल पंचायत के उप प्रधान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दशहरे के दिन पुरानी परंपरा के अनुसार बातल गांव से कुछ लोग अर्की से भगवान लक्ष्मी नारायण की पालकी लेकर आएंगे. सूक्ष्म रूप से ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.