सोलन:क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करीब 2 साल के बाद अब सीटी स्कैन शुरू (City scan started soon in Solan) होंगे. सीटी स्कै मशीन वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंच (CT scan machine reached solan)गई. अब इंस्टॉल करने का कार्य शुरू होगा और करीब 7 दिन के अंदर सीटी स्कैन मशीन जनता के लिए इस्तमाल में लाई जाएगी. जहां सोलन की जनता को निजी अस्पतालों में जाकर महंगे दामों पर सीटी स्कैन कराना नहीं पडे़गा. निजी कंपनी ने बोर्ड पर मशीन पर जो रेट लिखा है उसके अनुसार 1051 रुपए से सीटी स्कैन शुरू हो सकते ,लेकिन फ़िलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई. कुछ दिनों में साफ होगा कि कितने रुपए में सीटी स्कैन होगा.
सोलन अस्पताल में जल्द शुरू होगी सीटी स्कैन सुविधा, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा - Solan Hospital
सोलन में करीब 2 साल के बाद अब सीटी स्कैन शुरू (City scan started soon in Solan) होंगे. सीटी स्कै मशीन वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंच (CT scan machine reached solan)गई. अब इंस्टॉल करने का कार्य शुरू होगा और करीब 7 दिन के अंदर सीटी स्कैन मशीन जनता के लिए इस्तमाल में लाई जाएगी. जहां सोलन की जनता को निजी अस्पतालों में जाकर महंगे दामों पर सीटी स्कैन कराना नहीं पडे़गा
![सोलन अस्पताल में जल्द शुरू होगी सीटी स्कैन सुविधा, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा CT scan facility will start soon in Solan Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14494840-558-14494840-1645099435767.jpg)
चिकित्सा अधीक्षक एसएल वर्मा ने बताया कुछ दिन में मशीन का इंस्टॉलेशन होगा, जिसके बाद इसका टेस्ट होने के बाद यह मशीन जानता को समर्पित की जाएगी. सीटी स्कैन मशीन के रेट्स की बात करे तो सरकार द्वारा मशीन के रेट्स निर्धारित किए जाएंगे, लेकिन यह रेट्स बाजार के रेट्स से काफी कम होंगे. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर जिला अस्पताल में मशीन का संचालन होगा. मशीन के साथ निजी कंपनी के 2 स्टाफ भी सेवाओं के लिए अस्पताल में मौजूद रहेंगे.
बता दें कि अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन न होने पर काफी राजनीती चल रही थी ,जिसके बाद से यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव शैजल ने पत्रकार वार्ता में 10 दिन का समय मांगकर दावा किया था की सीटी स्कैन मशीन की सुविधा अस्पताल में जल्द दी जाएगी. सीटी स्कैन मशीन से अस्पताल आने वाले सोलन के साथ सिरमौर ,शिमला सहित कई जगहों के लोगों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें : लोगों में जयराम सरकार का खौफ, कांग्रेस की सदस्यता लेंगे तो परिवार पर दबाव का डर: दीपा दास मुंशी