हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूले लोग - solan news

लॉकडाउन 3.0 में किये गए नियमों के बदलाव से शहरों के लोग कोरोना के प्रति जरूरत से ज्यादा निश्चिंत दिखे. बीते सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग बाजारों से लोगों की भारी भीड़ की तस्वीरें सामने आईं. जिला सोलन के बाजारों में भी कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगों की खूब भीड़ उमड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खूब धज्जियां उड़ी.

crowd gathering in markets
बाजारों में उमड़ी भीड़.

By

Published : May 5, 2020, 8:09 AM IST

सोलन: लॉकडाउन 3.0 में कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान शहर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिला में सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है. सोमवार सुबह 10:00 बजे से ही लोगों ने दुकानों का रुख करना शुरू कर दिया और 11 बजे तक शहर के बाजार सहित माल रोड लोगों और वाहनों से भर गए, इसके चलते कई क्षेत्रों में सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी.

बाजारों में उमड़ी भीड़.

जिला प्रशासन ने सोमवार से कारोबारियों सहित अन्य लोगों को राहत प्रदान की है. जिला में सैलून, होटल को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. हालांकि कुछ लोग प्रशासन की इस छुट से कोरोना के प्रति कुछ ज्यादा ही निश्चिंत दिखे. बाजार में अधिकतर लोग मास्क पहनकर आए हुए थे, लेकिन कुछ सब्जी सहित अन्य कारोबारी बिना दस्ताने और मास्क को गले में टांगकर सामान बेचते नजर आए.

बाजारों में उमड़ी भीड़.

वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों को खरीददारी के लिए एक घंटे का समय भी बढ़ाया है. माल रोड, चंबाघाट, कोटलानाला, बाई पास सहित अन्य बाजारों में तीन बजे तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही. सब्जियों, राशन सहित स्टेशनरी की दुकानों के आगे भीड़ देखी गई. खरीददारी के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों को दरकिनार किया जा रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन लोगों की भीड़ को काबू करने के पूरे प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों की भारी भीड़ के चलते पुलिस कर्मियों को भी नियमों का पालन करवाने में मुश्किले पेश आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details