सोलन: हिमाचल में इन दिनों बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि किसान बागवानों के लिए आफत बनी हुई है. जिला सोलन में भी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो चुकी हैं. अब तक जिले में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को करीब साढ़े तीन करोड़ का नुकसान हो चुका है.
जहां एक ओर मई-जून के महीने में जिले में भीषण गर्मी होती थी तो वहीं, किसान-बागवानों को इन दिनों बारिश से नुकसान झेलना पड़ रहा है. जिला सोलन की अगर बात की जाए तो जिले में इन दिनों किसानों ने टमाटर, शिमला मिर्च, बीन, खीरा जैसी नकदी फसलें लगाई हैं, जो कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित हुई हैं.
किसानों की फसलों में बीमारी
वहीं कृषि विभाग सोलन के उपनिदेशक राजेश कौशिक ने बताया कि इस बार मई जून माह में बीते वर्षों की तुलना में अधिक बारिश हुई है, जिससे किसानों की फसलों में बीमारी लग रही है. उन्होंने बताया कि बेमौसमी बारिश के कारण किसानों की फसलों को करीब साढ़े तीन करोड़ का नुकसान हुआ है.